महराजगंज के 20 वार्डों और 293 गांवों की नौ घंटे ठप रहेगी बिजली, ये है वजह

महराजगंज के 20 वार्डों और 293 गांवों की नौ घंटे ठप रहेगी बिजली, ये है वजह


महराजगंज के बैकुंठपुर विद्युत उपकेंद्र में मेंटिंनेंस कार्य के लिए सात बिजली घरों की बिजली गुरुवार को दिन में नौ घंटे ठप रहेगी। इससे महराजगंज शहर के 20 वार्ड और 293 गांवों की बिजली गुल रहेगी।


132 केवी बैकुंठपुर विद्युत उपकेंद्र के 63 एमवीए ट्रांसफार्मर से जुड़े 33केवी बिजली घरों के बसवार (बड़े ट्रांसफार्मर के तार) को बदलने का काम होगा। इसके लिए विद्युत उपकेंद्र के सात बिजली घरों की बिजली गुल रहेगी। पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू हुआ मेंटिंनेंस का काम शाम छह बजे तक जारी रहेगा। लगातार नौ घंटे बिजली कटौती से विशेषकर शहरवासियों को काफी परेशानियां होगी।


दो फीडर से शहर के 20 वार्डों की होती है सप्लाई
बैकुंठपुर विद्युत उपकेंद्र जलकल और महराजगंज फीडर से नगर पालिका परिषद के 20 वार्डों की बिजली सप्लाई होती है। बुधवार को पूर्वाह्न 10 से शाम छह बजे तक इन वार्डो की बिजली गुल रहेगी। 


इन वार्डों की गुल रहेगी बिजली 
महराजगंज शहर के बैकुंठपुर, जयप्रकाशनगर, शिवनगर, पड़री, अमरुतिया, अशोकनगर, पंतनगर, सरोजनीनगर, मऊपाकड़, आजादनगर, चिउरहा, पटेलनगर, सक्सेनानगर, विस्मिलनगर, सिविल लाइन, वीरबहादुरनगर, हमीदनगर, सुभाषनगर, इन्दिरानगर और नेहरूनगर मोहल्लों की बिजली गुरुवार को गुल रहेगी।


इन फीडरों की गुल रहेगी बिजली
शहर फीडर जलकल व महराजगंज के अलावा आनंदनगर, निचलौल देहात, ठूठीबारी, शिकारपुर और इमिलिया फीडरों की बिजली दिन में नौ घंटे ठप रहेगी। 


समय से टंकी कर लें फुल
बिजली गुल होने से पहले पानी की टंकियों को फुल करने से चूक होने पर पूरे दिन सांसत होनी तय है।


मेंटिनेंस कार्य के लिए सात फीडरों की बिजली नौ घंटे ठप रहेगी। पूर्वाह्न दस से शाम छह बजे तक इन फीडरों की बिजली गुल रहेगी। मेंटिनेंस कार्य पूरा होते ही बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। 
अनिल, अधीक्षण अभियंता-विद्युत मंडल